unnamed-4_1428044981

प्रोफेसर साहब
unnamed-4_1428044981

LLB का एक छात्र वकालत के एक पेपर मे फेल होने के बाद प्रोफेसर साहब के पास गया ।
.
और बोला, “सर आपको मेरे एक प्रश्न का जवाब देना है…
,
अगर आपने जवाब दे दिया तो मैं मेरा रिजल्ट सही मान कर चला जाऊंगा अगर नहीं तो आपको मुझे पास करना पड़ेगा।”
.
प्रोफेसर साहब ने सोचा इससे पीछा छुड़ाना ही ठीक है।
वह बोले, ठीक है पूछो।
.
छात्र: ऐसी कौन सी बात है जो लीगल है लेकिन तर्कसंगत नहीं,
तर्कसंगत है लीगल नहीं,
ना लीगल है ना तर्कसंगत?
.
प्रोफेसर साहबः काफी देर सोचने के बाद उसको पास कर दिया।
.
अगले दिन प्रफेसर साहब ने वही प्रश्न कक्षा में पूछा और हैरान रह गए कि सभी लड़कों ने हाथ खड़े कर रखे थे।
.
उन्होंने एक लड़के को जवाब देने के लिए कहा तो उसने जवाब दिया, “सर आपने 56 साल की उम्र में एक 23 साल की लड़की से शादी की,
ये लीगल है परंतु तर्कसंगत नहीं।
.
आपकी बीवी ने एक हम उम्र लड़के को बॉयफ्रेंड बनाया, ये तर्कसंगत है परंतु लीगल नहीं।
.
और आपने अपनी बीवी के बॉयफ्रेंड को फेल होने के बावजूद पास कर दिया
ये ना लीगल है ना तर्कसंगत।”
.
😜😜😜😜😜😜

Comments